You are on page 1of 7

MONTHLY RECAP

अगस्त 2018 के 30 महत्वपूर्ण करेंट अफे यर्ण घटनाक्रम


1. गोपालकृष्ण गाांधी को राजीव गाांधी सदभावना परु स्कार हेतु चयननत
नकया गया 5. लोकसभा ने राष्रीय खेल नवश्वनवद्यालय नवधेयक 2018 पाररत
गोपालकृष्ण गाांधी को वषष 2018 के राजीव गाांधी सदभावना परु स्कार नकया
के नलए चनु ा गया है . वे पनिम बांगाल के पवू ष राज्यपाल हैं , उन्हें सदभाव लोकसभा ने 3 अगस्त 2018 को राष्रीन य खेल नवनश्वनवद्यालय
एवां शाांनत को बढावा देने के मामले में इस परु स्कार के नलए चनु ा गया है. नवधेयक 2018 पाररत कर नदया है . राष्रीय खे ल नवश्वनवद्यालय
राजीव गाांधी राष्रीय सदभावना परु स्कार की सलाहकार सनमनत ने नवधेयक पर सदन में चचाष के बाद ध्वननमत से पाररत नकया गया.
अपनी बैठक में फै सला नकया नक 24वाां राजीव गाांधी राष्रीय खेल मांत्री कनष ल राज्यरवधष न राठौड़ ने नवधेयक पर चचाष के दौरान कहा
सदभावना परु स्कार गोपालकृष्ण गाांधी को साांप्रदानयक सदभाव , शाांनत नक इस नवश्व नवद्यालय में शोध, प्रशासन, प्रनशक्षण और अन्य खेलों की
और भाइचारे के सांवधष न में उनके उल्लेखनीय योगदान को लेकर नदया गनतनवनधयों का समावेश होगा . राष्री य खेल नवश्वां नवद्यालय का
जायेगा. मख्ु यालय मनणपरु में होगा.

2. तेजस लड़ाकू नवमान ने 'डेक लैंनडांग ' परीक्षण सफलतापूवषक पूरा 6. मगु लसराय जांक्शन का नाम बदलकर दीन दयाल उपाध्याय
नकया जांक्शन रखा गया
स्वदेश नननमष त लड़ाकू नवमान तेजस के नौसेना प्रोटोटाइप ने 02 उत्तर प्रदेश के प्रनसद्ध मगु लसराय रेलवे जांक्शन का नाम पररवनतष त
अगस्त 2018 को नवमानवाहक पोत आईएनएस नवक्रमानदत्य पर ‘डेक करके 05 अगस्त 2018 को दीन दयाल उपाध्याय जांक्शन रेलवे
लैंनडांग’ परीक्षण के दौरान डेक से सांपकष बनाकर बड़ी उपलनधध हानसल स्टेशन रख नदया गया है . भारतीय जनता पाटी (बीजेपी) के राष्रीय
की. इसके साथ ही भारत लड़ाकू नवमानों की डेक लैंनडांग कराने वाले अध्यक्ष अनमत शाह ने रेलवे स्टेशन के नये नाम का उद्घाटन नकया.
अमेररका, यूरोप, रूस और चीन जैसे चनु नांदा देशों की श्रेणी में शानमल उत्तर प्रदेश के मख्ु यमांत्री योगी आनदत्यनाथ ने ही मगु लसराय स्टेशन
हो गया. का नाम बदलने का सझ ु ाव कें द्र सरकार के पास भेजा था . गहृ नवभाग
नौसेना के प्रवक्ता ने ट् वीट नकया नक एलसीए नेवी (एनपी 2) ने से अनापनत्त नमलने के बाद राज्यपाल राम ना ईक ने नाम बदलने की
नवमानवाहक पोत पर हुक प्रणाली से लैंनडांग के नलए गोवा में पहली अनमु नत प्रदान की
उड़ान भरी.
7. नवश्व का पहला थमष ल बैटरी सांयांत्र आांध्र प्रदेश में आरांभ नकया गया
3. एमसष न मनाांगाग्वा ने निम्बाधवे का राष्रपनत चनु ाव जीता भारत स्टोरेज टेक्नोलॉजी प्राइवेट नलनमटेड (BEST) द्वारा सांचानलत
निम्बाधवे के राष्र्पनत चनु ावों में एमसष न मनाांगाग्वा ने जीत दजष की है . वे नवश्व का पहला थमष ल बैटरी सांयत्रां आांध्र प्रदेश नस्थत अमरावती में
एक बार नफर निम्बाधवे के राष्रपनत बनेंगे . निम्बाधवे के चनु ाव आयोग आरांभ नकया गया . इस सांयां त्र का उद्देश्य नवीन ऊजाष भांडारण
की प्रमख ु जनस्टस नप्रनसला नचगम्ु बा ने उनकी जीत की घोषणा की. व्यवस्थाओां का ननमाष ण करना है , नजसमें वानणनज्यक अनप्रु योग होने
चनु ाव आयोग प्रमख ु ने 10 प्राांतों के पररणाम जारी करते हुए बताया नक की उम्मीद है . इसका एक अन्य उद्देश्य कम काबष न उत्सजष न करना
मनाांगाग्वा को 50.8 फीसदी वोट नमले हैं जबनक नवपक्षी नेता नेलसन तथा हर मौसम में काम करने की क्षमता इसकी नवशेषताएां हैं.
चमीसा को 44.3 फीसदी वोट नमले हैं. दस ू री ओर नवपक्षी पाटी, मवू मेंट यह सांयत्रां मई 2019 से काम करना आरांभ कर देगा . भारत स्टोरेज
फॉर डेमोक्रेनटक चेंज (एमडीसी) गठबांधन के चेयरमैन मोगष न कोनमनच ने टेक्नोलॉजी प्राइवेट नलनमटेड सांयांत्र के नलए 1000 मेगावाट की बैटरी
इन नतीजों को खाररज नकया है और इन्हें फिी बताया है. तैयार करने का सोच कर रहा है . वषष 2025 तक सांयांत्र की क्षमता 10
गीगावाट होने का अनमु ान है.
4. भारत ने सपु रसोननक इांटरसेप्टर नमसाइल का सफल परीक्षण नकया
भारत ने 03 अगस्त 2018 को अांतर -वायमु डां लीय उन्नत वायु रक्षा 8. हररवांश नारायण राज्यसभा के उपसभापनत बने
(एएडी) इांटरसेप्टर नमसाइल का सफलतापूवषक परीक्षण नकया . सांसद के उच्च सदन अथाष त राज्य सभा के उपसभापनत पद के नलए
आनधकाररक सूत्रों के अनस ु ार इांटरसेप्टर नमसाइल को ओनडशा तट के 09 अगस्त 2018 को चनु ाव में हररवांश नारायण ने जीत दजष की . इन
अधदल ु कलाम द्वीप से छोड़ा गया. चनु ावों में एनडीए की ओर से जनता दल यूनाइटेड के साांसद हररवांश
भारत ने इससे पहले 16 जल ु ाई 2018 को सफलतापूवषक सपु रसोननक नारायण उम्मीदवार थे जबनक नवपक्ष की ओर से साझा उम्मीदवार के
क्रूज नमसाइल ब्राह्मोस का परीक्षण नकया था . यह नमसाइल बेहद कम तौर पर बीके हररप्रसाद को मैदान में उतारा गया था.
ऊांचाई से आने वाली नकसी भी बैनलनस्टक नमसाइल को बीच में ही मार हररवांश नारायण को 125 वोट प्राप्त हुए जबनक नवपक्ष के उम्मीदवार
नगराने में सक्षम है. बीके हररप्रसाद को 105 मत प्राप्त हुए . गौरतलब है नक पी .जे. कुररयन
MONTHLY RECAP
द्वारा जल ु ाई में सेवाननवत्त
ृ होने के बाद से उप -सभापनत का पद ररक्त
था. यूपीए और एनडीए के बीच इस चनु ाव को लेकर कड़ी टक्कर थी. 13. ईज ऑफ नलनवांग इांडेक्स 2018 जारी: पणु े पहले स्थान पर
कें द्रीय आवास व शहरी नवकास मांत्री हरदीप नसांह परु ी ने 13 अगस्त
2018 को ईज ऑफ नलनवांग इांडेक्स (जीवन सगु मता सूचकाांक ) 2018
9. जोधपरु देश का सबसे स्वच्छ रेलवे स्टेशन: सवेक्षण ररपोटष जारी नकया. शहरों को रैंनकां ग देने के नलए देश के 111 शहरों में सवेक्षण
रेल मांत्री पीयूष गोयल द्वारा स्टेशनों की सफाई रैंनकां ग सवे 13 अगस्त कराए गए थे . इसके बाद इसकी घोषणा की गई . पणु े के अलावा
2018 को जारी नकया गया. स्वच्छता अनभयान में ए-1 और ए श्रेणी के महाराष्र के तीन और शहरों के नाम भी इस नलस्ट में हैं नजनके नाम
407 स्टेशनों के अलावा 600 और स्टेशन शानमल नकए गये हैं . यह ठाणे, नवी मबांु ई और ग्रेटर मबांु ई हैं.
वानषष क सवेक्षण अब प्रत्ये क छह माह में नकया जायेगा . इस वषष रेलवे भारत में रहने के नलहाज से सबसे बेहतर शहर पणु े है . पणु े को घोनषत
स्टेशन सफाई सूचकाांक में राजस्थान के जोधपरु और जयपरु ने ईज ऑफ नलनवांग इांडेक्स में पहले स्थान पर रखा गया है . नवी मबांु ई को
सवोच्च स्थान हानसल नकया है . रेलवे ने तीसरे पक्ष के रूप में क्वानलटी दूसरा स्थान हानसल हुआ है . छत्तीसगढ के रायपरु को सातवाां और
काउांनसल ऑफ इांनडया से स्टेशनों की सफाई की रैंनकां ग का सवे कराया नबलासपरु को 13वाां स्थान नमला है.
है.

10. रेखा शमाष राष्रीय मनहला आयोग की अध्यक्ष ननयक्त ु 14. इमरान खान ने पानकस्तान के 22वें प्रधानमांत्री के तौर पर शपथ
रेखा शमाष (54) को राष्रीय मनहला आयोग अध्यक्ष ननयक्त ु नकया गया ली
है. नसतांबर 2017 में पूवष अध्यक्ष लनलता कुमारमांगलम के पद छोड़ने के पूवष नक्रके टर और पानकस्तान तहरीक -ए-इांसाफ पाटी (पीटीआई) के
बाद वह कायष कारी अध्यक्ष के तौर पर यह सांभाल रही थीं. नेता इमरान खान ने 18 अगस्त 2018 को पानकस्तान के 22वें
रेखा शमाष ने मनहला आयोग की सदस्यता के दौरान जेल, बांदी गहृ और प्रधानमांत्री के तौर पर शपथ ली . पानकस्तान के राष्रपनत ममनून हुसैन
बानलका गहृ ों का कई बार दौरा नकया है और मनहला अनधकारों के ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ नदलाई . इमरान खान ने उदष ू में
सांबधां में काफी सनक्रय रही हैं . मनहलाओां के नखलाफ होने वाले शपथ ली. इमरान खान ने पानकस्तानी ऐवान -ए-सद्र (राष्रपनत भवन)
अपराधों पर मनहला आयोग की कायष वाहक अध्यक्ष रहने के दौरान में शपथ ली.
उन्होंने कई बार स्वत: सांज्ञान नलया है और जाांच नबठाई है. इमरान खान के शपथ ग्रहण समारोह में पूवष भारतीय नक्रके ट नखलाड़ी
और पांजाब के कै नबनेट मांत्री नवजोत नसांह नसद्धू भी मौजदू रहे . इमरान
11. राष्रपनत राम नाथ कोनवन्द ने ‘एक जनपद एक उत्पाद सम्मेलन ’ खान के शपथ ग्रहण के मौके पर उनकी पत्नी बशु ेरा मनेका भी मौजदू
का उद्घाटन नकया थीं, वहीं पानकस्तान के आमी चीफ जनरल कमर जावेद बाजवा भी
राष्रपनत रामनाथ कोनवांद ने 10 अगस्त 2018 को लखनऊ के इांनदरा मौजूद थे. इससे पहले 17 अगस्त 2018 को उन्हें इस पद के नलए चनु ा
गाांधी प्रनतष्ठान में सूक्ष्म , लघु और मध्यम उद्योग नवभाग द्वारा आयोनजत गया था.
पहले 'एक जनपद-एक उत्पाद' सनमट का शभु ारांभ नकया. राष्रपनत ने
इस मौके पर ‘नयी उड़ान, नयी पहचान‘ के मल ू नारे वाली ओडीओपी 15. अमेररका ने परमाणु सांनध से अलग होने के बाद ईरान एक्शन ग्रपु
योजना के 4084 लाभानथष यों को ऋण नवतररत नकये. बनाया
उत्तर प्रदेश के परांपरागत उत्पादों को राष्रीय व अांतरराष्रीय बाजार में
नई पहचान नदलाने और दस्तकारों को उनके घर में ही रोजगार महु ैया अमेररकी नवदेश मांत्री माइक पोनम्पयो ने 16 अगस्त 2018 को ईरान के
कराने के मकसद से शरू ु नकए गए 'एक जनपद -एक उत्पाद ' साथ अपने सांबधां ों को सधु ारने हेतु ईरान एक्शन ग्रपु (आईएजी) की
(ओडीओपी) योजना के जररए प्रदेश की तस्वीर बदलने का स्थापना करने की घोषणा की. यह घोषणा अमेररकी राष्रपनत डोनाल्ड
महत्वाकाांक्षी अनभयान शरू ु हो नकया गया है. रम्प द्वारा ईरान परमाणु समझौते से स्वयां को अलग नकये जाने की
घोषणा के बाद की गई.
12. नासा ने 'पाकषर सोलर प्रोब’ नमशन लॉन्च नकया पोनम्पयो ने देश के योजना नवकास नवभाग के ननदेशक ब्रायन हुक को
अमेररकी स्पेस एांजेंसी नासा ने 12 अगस्त 2018 को अपना पहला इस ग्रपु का प्रमख ु बनाया है . आईएजी के गठन का मूल उद्देश्य ईरानी
सोलर नमशन 'पाकषर सोलर प्रोब' नमशन लॉन्च नकया है . फ्लोररडा के शासन के व्यवहार को बदलना है . समहू यह सनु ननित करेगा नक
के प के नेवरल नस्थत प्रक्षेपण स्थल से डेल्टा -4 रॉके ट इसे लेकर अमेररकी नवदेश नवभाग ईरान के अांतःनक्रया भागीदारों के साथ मेल -
अांतररक्ष रवाना नकया गया . यह पहली बार होगा जब कोई स्पेसक्राफट जोल बनाए रखे.
सूयष के इतने करीब जाएगा और उसका अध्ययन करेगा . इसके प्रक्षेपण
का मख्ु य मकसद कोरोना के रहस्य से पदाष उठाना है . 16. नवश्वनवद्यालय और कॉलेज कैं पस में नहीं नबके गा जांक फूड: यूजीसी
पाकषर सोलर नमशन में कार के आकार का एक अांतररक्ष यान सीधे सूयष
के कोरोना के चक्कर लगाएगा . यह यान पथ्ृ वी की सतह से 65 लाख नवश्वनवद्यालय अनदु ान आयोग (यूजीसी) ने 21 अगस्त 2018 को सभी
नकमी की दूरी पर और अब तक भेजे गए अांतररक्ष यानों के मक ु ाबले सूयष नवश्वनवद्यालयों और उच्च नशक्षण सांस्था नों को अपने पररसरों में जांक
से सात गनु ा करीब होगा. फूड की नबक्री पर प्रनतबांध लगाने का ननदेश नदया है.
MONTHLY RECAP
यूजीसी ने नवनभन्न नवश्वनवद्यालय और कॉलेजों को इस सांदभष में ननदेश सप्रु ीम कोटष ने 21 अगस्त 2018 को एक अहम फै सला सनु ाते हुए कहा
जारी नकया है . यह पत्र मानव सांसाधन नवकास मांत्रालय के एक ननदेश नक राज्यसभा चनु ावों में नोटा (NOTA) का उपयोग नहीं नकया
के बाद जारी नकया गया है . मांत्रालय ने यूजीसी को उच्च नशक्षण जायेगा. सप्रु ीम कोटष ने यह फै सला गज ु रात काांग्रेस के चीफ नव्हप शैलेश
सांस्थानों के पररसरों में जांक फूड की नबक्री पर प्रनतबांध लगाने का मनभु ाई परमार की यानचका पर सनु ाया है . इस मामले की सनु वा ई के
ननदेश नदया था. दौरान काांग्रेस के साथ एनडीए ने भी राज्यसभा चनु ाव में नोटा का
नवरोध नकया था.
17. एनशयाई खेल 2018: भारत को परुु ष टेननस में गोल्ड , मनहला सप्रु ीम कोटष ने अपने फै सले में कहा नक राज्यसभा चनु ाव में नोटा का
कबड् डी में नसल्वर इस्तेमाल नहीं नकया जाएगा . कोटष का मानना है नक नोटा को के वल
भारतीय टेननस नखलाड़ी रोहन बोपन्ना और नदनवज शरन की जोड़ी ने प्रत्यक्ष चनु ाव में ही लागू नकया जाना चानहए . सप्रु ीम कोटष के अनस ु ार
18वें एनशयाई खेलों में छठे नदन 24 अगस्त 2018 को भारत को स्वणष राज्यसभा चनु ावों में नोटा के प्रयोग की अनमु नत नहीं है .
पदक नदलाया. भारत को छठे नदन नमलने वाला यह दूसरा गोल्ड मेडल
है. भारतीय जोड़ी ने नखताबी मक ु ाबले में कजाखस्तान की एलेक्जेंडर
बबु नलक और डेननस येवसेव की जोड़ी को 52 नमनटों के भीतर सीधे 21. FSSAI ने खाद्य लेबनलांग मानदांडों की समीक्षा हेतु नवशेषज्ञ
सेटों में 6-3, 6-4 से मात देकर जीत हानसल की. टेननस में नमलने वाल सनमनत गनठत की
यह दूसरा पदक है. भारतीय खाद्य सरु क्षा एवां मानक प्रानधकरण (एफएसएसएआई) ने 17
वही ीँ दूसरी ओर , भारत की अनभु वी ननशानेबाज हीना नसद्धू ने अगस्त 2018 को खाद्य लेबनलांग मानदांडों की समीक्षा के नलए नवशेषज्ञ
ननशानेबाजी में मनहलाओां की 10 मीटर एयर नपस्टल स्पधाष में काांस्य सनमनत गनठत की हैं . इस सनमनत का नेतत्ृ व राष्रीय पोषण सांस्थान के
पदक जीता. राष्रमांडल खेलों की स्वणष पदक नवजेता हीना ने फाइनल पूवष ननदेशक बी. सेनसकरण द्वारा नकया जायेगा.
में 219.2 अांकों के साथ तीसरा स्थान हानसल नकया. इस सनमनत के अन्य सदस्य राष्रीय पोषण सांस्थान की वतष मान
ननदेशक हेमलता तथा एम्स के एांडोक्राइनोलॉनजस्ट नननखल टांडन हैं .
18. कें द्र सरकार ने प्राइवेट के नमस्टों को ऑक्सीटोनसन बेचने की भारतीय खाद्य सरु क्षा एवां मानक ने अप्रैल 2018 में खाद्य सरु क्षा व
मांजूरी प्रदान की मानक (लेबनलांग और प्रदशष न ) नवननयम 2018 का मसौदा जारी नकया
था. इस ड्राफ्ट में वसा , शगु र तथा नमक यक्त ु खाद्य पदाथों की पैनकां ग
कें द्र सरकार ने घोषणा की है नक प्राइवेट के नमस्ट भी अब पर लाल लेबनलांग का सझ ु ाव नदया गया था.
ऑक्सीटोनसन बेच सकें गे . इससे पहले कें द्र सरकार ने प्राइवेट
कम्पननयों पर ऑक्सीटोनसन बेचने पर प्रनतबन्ध लगा नदया था लेनकन 22. माननसक रोगों के नलए भी नमलेगा बीमा कवर: इरडा
देश में ऑक्सीटोनसन की माांग को देखते हुए तथा इसकी कमी होने के
डर के चलते इस प्रनतबन्ध को 01 नसतांबर 2018 तक के नलए टाल भारतीय बीमा ननयामक एवां नवकास प्रानधकरण (इरडा) ने 16 अगस्त
नदया गया है. 2018 को सभी बीमा कां पननयों को माननसक बीमाररयों को बीमा
कें द्र सरकार की ओर से अनधसूचना जारी करते हुए यह कहा गया है पॉनलनसयों के दायरे में लाने का प्रावधान करने का ननदेश नदया है. बीमा
नक परु ाने नोनटस में जारी डेडलाइन को रद्द कर नदया गया है . कनाष टक कां पननयाां अभी सभी हेल्थ इांश्योररेंस में माननसक बीमाररयों को क वर
एांटीबायोनटक्स प्राइवेट नलनमटेड (के एपीएल) एकमात्र कम्पनी है जो नहीं करती हैं.
ऑक्सीटोनसन का ननमाष ण एवां इसे बेच सके गी.
कानून की धारा 21(4) में कहा गया है नक सभी बीमा कां पननयों को
19. पवू ष सेना प्रमखु जनरल दलबीर नसांह सहु ाग को अमेररका का मेनडकल बीमा के तहत माननसक रोग के इलाज का भी प्रावधान करना
'लीजन ऑफ मेररट' सम्मान होगा. यह अन्य बीमाररयों के नलए उपलधध सनु वधा के अनरू ु प ही होगा.
पूवष सेना प्रमखु जनरल दलबीर नसांह को 17 अगस्त 2018 को यह अनधननयम 29 मई 2018 को लागू हुआ था.
अमेररका के 'लीजन ऑफ मेररट ' सम्मान से सम्माननत नकया गया है .
सेना ने ट् वीट नकया नक अमेररकी राष्रपनत ने जनरल दलबीर नसांह 23. एांटी टैंक नमसाइल ‘हेलीना’ का पोखरण में सफल परीक्षण
(सेवाननवत्त ृ ) को 'लीजन ऑफ मेररट' सम्मान नदया है. भारत ने 19 अगस्त 2018 को स्वदेशी गाइडेड बम (ननदेनशत बम )
दलबीर नसांह को यह परु स्कार अगस्त 2014 से नदसांबर 2016 तक स्माटष एांटी एयरनफल्ड वेपन्ज और टैंक रोधी ननदेनशत नमसाइल
सेना प्रमख ु के रूप में असाधारण और उत्कृष्ट सेवाओां के नलए नदया ‘हेलीना’ का राजस्थान के पोखरण में अलग -अलग फायररांग रेंज में
गया है. यह उपानध भारतीय सेना में बेहतरीन कायष करने के कारण प्राप्त सफल परीक्षण नकया . यह परीक्षण डीआरडीओ और भा रतीय सेना
हुई है . यह उपानध पूवष सेना प्रमख ु दलबीर नसांह सहु ाग को 17 अगस्त द्वारा आयोनजत नकया गया था . नमसाइल का परीक्षण उसके हनथयार
2018 को पेंटागन वानशांगटन डीसी में दी गई. प्रणाली की परू ी श्रख
ांृ ला के नलए नकया गया था.
स्माटष एांटी एयरनफल्ड वेपन्ज यद्ध ु क सामग्री से लैस था और पूरी
20. राज्यसभा चनु ावों में NOTA का इस्तेमाल नहीं होगा: सप्रु ीम कोटष सटीकता के साथ लक्ष्य पर ननशाना साधने में यह सफल रहा . स्माटष
MONTHLY RECAP
एांटी एयरनफल्ड वेपन्ज उम्दा नदशासूचक का इस्तेमाल करते हुए कोफी अन्नान कुछ समय से बीमार थे . कोफी अन्नान को वैनश्वक स्तर
नवनभन्न जमीनी लक्ष्यों को तबाह करने में सक्षम है. पर शाांनत प्रयासों और गरीबी उन्मूलन कायष क्रमों के नलए जाना जाता है.
कोफी अन्नान यूएन के महासनचव बनने वाले पहले अश्वेत अफ्रीकी थे .
कोफी अन्नान बतु रस घाली के बाद सांयक्त ु राष्र के सातवें महासनचव
24. पूवष लोकसभा अध्यक्ष सोमनाथ चटजी का ननधन के रूप में अपना योगदान नदया था . कोफी अन्नान यद्ध ु प्रभानवत क्षेत्रों
पूवष लोकसभा अध्यक्ष सोमनाथ चटजी का 13 अगस्त 2018 को में शाांनत बहाल करने और प्रवानसयों को नफर से बसाने के नलए वैनश्वक
कोलकाता में ननधन हो गया . वे 89 वषष के थे . नपछले काफी नदनों में स्तर पर होने वाले कई प्रयासों की अगआ ु ई कर चक ु े थे.
सोमनाथ चटजी बीमार चल रहे थे . वे कुछ नदन से कोलकाता के एक
अस्पेताल में वेंनटलेटर सपोटष पर थे . सोमनाथ चटजी को नकडनी 28. पवू ष प्रधानमांत्री अटल नबहारी वाजपेयी का ननधन : सात नदन का
सांबधां ी परेशानी होने के बाद 10 अगस्त 2018 को अस्पोताल में भती राजकीय शोक
कराया गया था. भारत के पूवष प्रधानमांत्री अटल नबहारी वाजपेयी का 16 अगस्त 2018
उन्होंने 35 सालों तक साांसद के तौर पर देश की सेवा की और उन्हें को नदल्ली के एम्स में शाम 05 बजकर 05 नमनट पर ननधन हो गया .
वषष 1996 में सवष श्रेष्ठ साांसद के परु स्कार से सम्माननत नकया गया . अटल नबहारी वाजपेयी को गदु ाष (नकडनी) की नली में सांक्रमण, छाती में
लोकसभा अध्यक्ष के रूप में व्यापक मीनडया कवरेज प्रदान करने हेतु जकड़न, मत्रू नली में सांक्रमण आनद के बाद 11 जनू 2018 को एम्स में
सोमनाथ चटजी के प्रयासों से ही 24 जल ु ाई 2006 से 24 घांटे का भती कराया गया था.
लोकसभा टेलीनवजन शरू ु नकया गया था एम्सथ से उनका पानथष व शरीर उनके ननवास कृष्ण / मेनन मागष पर
लाया गया. यहाां पर पूवष प्रधानमांत्री का शव उनके ननवास स्था न पर
25. नोबेल परु स्कार नवजेता वी.एस. नायपॉल का ननधन नतरांगे में लपेटा गया . यहाां पर लोगों ने उन्हें े श्रद्धाांजनल अनपष त नकया .
भारतीय मल ू के लेखक और प्रनसद्ध नब्रनटश उपन्यासकार सर वी .एस. भारत रत्न पवू ष प्रधानमांत्री अटल नबहारी वाजपेयी 17 अगस्त 2018
नायपॉल का 12 अगस्त 2018 को लांदन में ननधन हो गया . वे 85 वषष को पांचतत्व में नवलीन हो गए . नदल्ली के स्मनृ त स्थल पर राष्र ने उन्हें
के थे . प्रशांसकों के बीच 'सर नवनदया' के नाम से मशहूर नायपॉल ने नम आांखों से अांनतम नवदाई दी . वाजपेयी द्वारा गोद ली गई बेटी ननमता
उपननवेशवाद, आदशष वाद, धमष और राजनीनत जैसे महत्वपूणष नव षयों ने उन्हें मख ु ानग्न दी.
पर हमेशा मख ु र होकर नलखा.
सर वी.एस. नायपॉल को वषष 1971 में बक ु र प्राइज और वषष 2001 में 29. पवू ष भारतीय नक्रके ट कप्तान अजीत वाडेकर का ननधन
सानहत्य के नलए नोबेल परु स्कार से सम्माननत नकया गया था . उन्हें वषष भारतीय नक्रके ट टीम के पवू ष कप्तान तथा पवू ष मख्ु य चयनकताष अजीत
1990 में सानहनत्यक योगदान के नलए ‘नाइटहुड’ की उपानध भी नमली वाडेकर का 15 अगस्त 2018 को ननधन हो गया . वे 77 वषष के थे .
है. वे रवींद्रनाथ टैगोर के बाद सानहत्य का नोबेल हानसल करने वाले वाडेकर लांबे समय से बीमार चल रहे थे उन्होंने मांु बई के जसलोक
भारतीय अथवा भारतीय मूल के नसफष दूसरे लेखक थे. हॉनस्पटल में अांनतम साांस ली.
अजीत वाडेकर नवदेशी धरती पर सीरीि जीतने वाले पहले भारतीय
26. तनमलनाडु के पवू ष मख्ु यमांत्री और द्रनवड़ आांदोलन के नेता एम नक्रके ट टीम कप्तान थे . वाडेकर अपने दौर के बेहतरीन बल्लेबाजों में
करुणानननध का ननधन शानमल थे . उन्होंने भारत के नलए 37 टेस्ट मैच और 2 वनडे मैच खेले
तनमलनाडु के पूवष मख्ु यमांत्री एम. करुणानननध का 07 अगस्त 2018 को थे. अजीत वाडेकर ने वषष 1966 से 1974 तक अांतरराष्रीय नक्रके ट
चेन्नई के अस्पताल में ननधन हो गया . वे 94 वषष के थे . उन्होंने शाम खेला.
छह बजकर दस नमनट पर अांनतम साांस ली . करूणानननध का रक्तचाप
कम होने के बाद 28 जल ु ाई को उन्हें गोपालपरु म नस्थत आवास से 30. वररष्ठ पत्रकार कुलदीप नैयर का ननधन
कावेरी अस्पताल भेजा गया था . पहले वह वाडष में भती थे बाद में भारत के वररष्ठ पत्रकार कुलदीप नैयर का 22 अगस्त 2018 को नई
हालत नबगड़ने पर उन्हें आईसीयू में भती नकया गया था. नदल्ली के एक अस्पताल में ननधन हो गया . वे 95 वषष के थे . कुलदीप
करुणानननध पाांच बार तनमलनाडु के मख्ु यमांत्री रह चक ु े हैं . उनका नैयर लांबे समय से पत्रकाररता क्षेत्र में सनक्रय थे . पत्रकाररता के साथ ही
कायष काल 1969–71, 1971–76, 1989–91, 1996–2001 और वे एक प्रनसद्ध लेखक भी थे . उन्होंने कई प्रनसद्ध पस्ु तकों की रचना भी
2006–2011 के बीच था. की थी . वे नवनभन्न राष्रीय एवां अांतरराष्रीय पत्र -पनत्रकाओां के नलए
कॉलम लेखन भी करते थे.
27. यूएन के पूवष महासनचव कोफी अन्नान का ननधन कुलदीप नैयर का जन्म 14 अगस्त 1923 को पानकस्तान के
सांयक्तु राष्र (यूएन) के पूवष महासनचव और नोबेल शाांनत परु स्कार नसयालकोट में हुआ था. कुलदीप नैयर ने लॉ की नडग्री लाहौर में ली थी
नवजेता कोफी अन्नान का 18 अगस्त 2018 को ननधन हो गया. वे 80 और यूएसए से पत्रकाररता की नडग्री ली थी . उन्होंकने दशष नशास्त्री से
वषष के थे . यह जानकारी सांयक्त ु राष्र ने ट् नवटर हैंडल के जररए दी . पीएचडी हानसल की.
MONTHLY RECAP
मासर्क सहिंदी करेंट अफे यर्ण र्ारािंश: जुलाई 2018
1. असम सरकार द्वारा राष्रीय नागररक रनजस्टर का अांनतम मसौदा
जारी 5. डोनाल्ड रम्प और व्लानदमीर पनु तन के बीच ऐनतहानसक नशखर
बैठक आयोनजत
असम सरकार द्वारा कड़ी सु रक्षा के बीच असम के राष्रीय नागररक डोनाल्ड रांप ने रूसी राष्रपनत धलादीनमर पनु तन के साथ नशखर बैठक
रनजस्टर (नेशनल रनजस्टर ऑफ नसटीजन्स - एनआरसी) के दस ू रे में 2016 के अमेररकी राष्रपनत चनु ाव में दखल देने के आरोप में रूस
एवां अांनतम मसौदा को जारी कर नदया गया है . इसे इसनलए जारी नकया को परू ी तरह क्लीन नचट दे दी . उन्होंने कहा, रूस पर शक करने की
गया है तानक असम में अवैध तौर पर रह रहे लोगों का पता लगाया जा कोई वजह नहीं है . डोनाल्ड रम्प ने कहा नक हमारे पास नवश्व का 90
सके . प्रनतशत परमाणु हनथयार है और यह एक अच्छी चीज नहीं है .
बैठक के बाद रम्प ने बयान जारी करते हुए कहा नक सीररया की
कें द्र सरकार ने भी असम और आसपास के राज्यों में सरु क्षा व्यवस्था समस्या हमारे बीच जनटल मद्दु ा था. दोनों देशों में सहयोग हजारों जानें
बनाए रखने के नलए अधष सैननक बलों की 220 कां पननयाां भेजी हैं . बचाने की क्षमता रखता है . अमेररका ने यह भी साफ कर नदया है नक
सीमाओां पर कें द्रीय बलों के अलावा इांनडयन ररिवष बटानलयन आईएसआईएस के नखलाफ उनके अनभयान का श्रेय ईरान को नहीं
(आईआरबी) की अनतररक्त टुकनड़याां तैनात की गई हैं. लेने नदया जाएगा . रम्प ने पनु तन से मल
ु ाकात के पहले ट् वीट कर
नलखा नक अमेररका के रूस के साथ खराब सांबधां ों के नलए अमेररका
2. मनहला एवां बाल नवकास मांत्रालय ने 'चाइल्डलाइन 1098' की नपछली सरकारें और नेता नजम्मेदार हैं.
प्रनतयोनगता का शभु ारांभ नकया
मनहला एवां बाल नवकास मांत्रालय ने ‘#चाइल्डलाइन 1098’ का
शभु ारांभ नकया है . इस प्रनतयोनगता के तहत सामान्यजनों तथा बच्चों 6. फ्राांस ने 20 वषष बाद फुटबॉल नवश्व कप जीता
से ‘#चाइल्डलाइन 1098’ के लोगो को स्पॉट करने , शेयर करने तथा फ्राांस की फुटबॉल ने टीम पहली बार फीफा फाइनल खेल रहे
इसके साथ एक टैगलाइन नलखकर भेजने के नलए कहा गया है. क्रोएनशया की टीम को 4-2 से परानजत कर फीफा नवश्वकप फुटबॉल
मानव तस्करी के नख लाफ नवश्व नदवस 30 जल ु ाई 2018 के मौके पर टूनाष मटें का नखताब जीत नलया . मैच के फस्टष हाफ तक स्कोर 2-1
यह प्रनतयोनगता आयोनजत की गयी हैं . मनहला एवां बाल नवकास था नजसमें फ्राांस की ओर से दो गोल शानमल थे . जबनक दूसरे हाफ में
मांत्रालय के मतु ानबक, ऑनलाइन प्रनतयोनगता नागररकों से जड़ु ने और फ्राांस ने 2 और गोल करके मैच जीता हालाांनक क्रोएनशया ने दूसरा
तस्करी को रोकने की पहल के बारे में जानकारी फै लाने का मख्ु य गोल करके फ्राांस को कड़ी टक्कर दी.
साधन है. फ्राांस ने 1998 में अपनी मेजबानी में पहली बार नवश्व कप जीता था
और उस कामयाबी के 20 साल बाद उसने एक बार नफर नवश्व चैंनपयन
3. सांसद ने भ्रष्टाचार ननरोधक सांशोधन नवधेयक, 2018 पाररत नकया बनने का गौरव हानसल कर नलया. फ्राांस का यह दूसरा नखताब है और
लोकसभा में 24 जल ु ाई 2018 को भ्रष्टारचार ननवारण (सांशोधन) इसके साथ ही वह दो बार नवश्व नखताब जीतने वाले अजेंटीना और
नवधेयक, 2018 के पाररत हो जाने से इस कानून को सांसद की मांजूरी उरुग्वे की श्रेणी में आ गया है.
नमल गई है.
यह नवधेयक भ्रष्टाचार की रोकथान अनधननयम 1988 में सांशोधन 7. ब्रह्मोस नमसाइल का ख़राब मौसम में भी सफल परीक्षण नकया गया
करता है. यह नवधेयक उन अनधकररयों को सरु क्षा प्रदान करेगा, जो भारत और रूस के सांयक्तु उपक्रम पररयोजना के तहत नननमष त ब्रह्मोस
अपना कायष ईमानदारी से करते हैं . ये नवधेयक राज्य सभा से 19 नमसाइल 290 नकमी तक की दूरी तक प्रहार कर सके गी . यह अपने
जलु ाई 2018 को ही पास हो चक ु ा है. साथ 200 नकलोग्राम परमाणु प्रक्षेपास्त्र ले जाने में सक्षम है . यह ध्वनन
की दोगनु ी गनत से 14 नकलोमीटर की ऊांचाई तक जा सकती है . इसमें
4. नासा सूयष के अध्ययन हेतु पाकषर सोलर प्रोब नमशन लॉन्च करेगा ठोस प्रणोदक का इस्तेमाल नकया जाता है.
अमेररकी अांतररक्ष एजेंसी नासा द्वारा सबसे महत्वकाांक्षी नमशन की नमसाइल की पररनध 670 नमली की है और लगभग तीन टन वजनी
लॉनन्चांग की तैयारी की जा रही है . नासा यह नमशन सूयष का अध्ययन यह नमसाइल जमीन के ननकट भी प्रहार कर सकती है . ब्रह्मोस को नवश्व
करने के नलए अन्तररक्ष में भेजेगा. की सबसे तेि सपु रसोननक क्रूि नमसाइल कहा जाता है नजसे जल ,
नासा के इस नमशन का नाम पाकषर सोलर प्रोब नमशन है नजसे 6 थल एवां वायु सभी स्थानों से दागा जा सकता है.
अगस्त को रवाना नकया जाएगा . यह अांतररक्षयान सूयष के बेहत करीब
पहुांचकर उसका अध्ययन करेगा . इस स्पेसक्राफ्ट को अमेररकी 8. आनथष क भगोड़ा अपराधी नवधेयक लोकसभा में पाररत हुआ
वैज्ञाननक यूजीन न्यूमैन पाकषर के नाम पर रखा गया है.
MONTHLY RECAP
नवधेयक के पाररत होते ही यह कानून ऐसे मामलों में लागू होगा , जहाीँ भारत की अथष व्यवस्था लगातार वनृ द्ध कर रही है क्योंनक इसमें अभी
अपराध 100 करोड़ रुपए से अनधक के हो. यह आनथष क अपराध करने नवकास की प्रबल सांभावनाएां बाकी हैं.
वालों को देश छोड़कर भारतीय कानून की प्रनक्रया से बचने वाले
आनथष क अपरानधयों पर अांकुश लगाने पर िोर देता है. 12. ताजमहल में बाहरी लोगों को नमाि पढने की अनमु नत नहीं :
यह नवधेयक, नवत्तीय खनु फया इकाई (एफआईयू) को आनथष क अपराधी सप्रु ीम कोटष
को भगोड़ा घोनषत करने और सांपनत्त िधत करने को लेकर आवेदन इस मामले में सप्रु ीम कोटष ने आगरा प्रशासन के आदेश को चनु ौती देने
देने की अनमु नत देता है . इस नवधेयक में नकसी भगोड़े आनथष क वाली यानचका को खाररज कर नदया . न्यायमूनतष ए के सीकरी और
अपराधी की कोई नसनवल दावा करने या बचाव करने की हकदारी नहीं न्यायमूनतष अशोक भूषण की पीठ ने कहा नक ताजमहल दनु नया के सात
होने का भी प्रावधान है. अजबू ों में से एक है और लोग दस ू री मनस्जदों में भी नमाज पढ सकते
हैं.
ताजमहल मनस्जद प्रबांधन सनमनत के अध्यक्ष सैयद इब्राहीम हुसैन
9. सबरीमाला मांनदर में मनहलाओां को प्रवेश और पूजा करने का जैदी ने अपनी यानचका में आगरा प्रशासन के 24 जनवरी 2018 के
सांवैधाननक अनधकार: सप्रु ीम कोटष आदेश को चनु ौती दी थी . सप्रु ीम कोटष की खांडपीठ ने सवाल नकया ,
सप्रु ीम कोटष ने अपनी नटप्पणी में कहा नक जो जगह सावष जननक है वहाां ‘‘इस नमाज के नलये उन्हें ताजमहल में ही क्यों जाना चानहए , और भी
वो नकसी शख्स को जाने से नहीं रोक सकते हैं . सांनवधान में परुु षों दूसरी मनस्जदें हैं, वे वहाां नमाज पढ सकते हैं .” सप्रु ीम कोटष ने कहा नक
और मनहलाओां में बराबरी की बा त नलखी गई है . सांवैधाननक पीठ ने ताजमहल दनु नया के सात अजूबों में से एक है और इसनलए ताजमहल
कहा नक मांनदर में प्रवेश का अनधकार नकसी कानून पर ननभष र नहीं है. पररसर में नमाज पढने की इजाजत नहीं दी जा सकती.
इसका यह अथष है नक एक मनहला के नाते आपका प्राथष ना करने का 13. दीपा करमाकर नजम्नानस्टक नवश्व कप में स्वणष पदक जीतने वाली
अनधकार नकसी नवधान के अधीन नहीं है . ये सांवैधाननक अनधकार है . पहली भारतीय नखलाड़ी बनीं
यह अनधकार सांनवधान के अनच्ु छे द 25 और 26 में नननहत है . इस दीपा ने नजमनानस्टक की वॉल्ट स्पधाष में 14.150 अांक के साथ पहला
सांवैधाननक पीठ में जनस्टस आरएफ नरीमन , जनस्टस एएम स्थान हानसल नकया . लगभग दो साल के बाद वापसी करने वाली
खाननवलकर, जनस्टस डीवाई चांद्रचूड़ और जनस्टस इांदु मल्होत्रा भी स्टार नजमनास्ट दीपा करमाकर ने यह उपलनधध हानसल की.
शानमल हैं. नत्रपरु ा की 24 वषीय नजमनास्ट दीपा करमाकर ने 14.150 अांकों के
10. नहमा दास ने 400 मीटर दौड़ में स्वणष पदक जीतकर इनतहास साथ स्वणष पदक पर कधजा नकया जबनक क्वॉनलनफके शन राउांड में वो
रचा 13.400 अांकों के साथ टॉप पर थी . यह वल्डष चैलेंज कप में दीपा का
नहमा दास ने आईएएएफ वल्डष अांडर -20 ऐथलेनटक्स चैंनपयननशप के पहला मेडल है. दीपा ने बैलेंस टीम इवेंट के फाइनल में भी जगह बनाई
400 मीटर फाइनल में गोल्ड स्वणष पदक जीता. वह रैक इवेंट में स्वणष थी लेनकन क्वॉनलनफके शन राउांड में वो 11.850 अांकों के साथ तीसरे
पदक जीतने वालीं पहली भारतीय एथलीट हैं . नहमा दास से पहले पायदान पर रहीं.
भारत की कोई मनहला या परुु ष नखलाड़ी जूननयर या सीननयर नकसी
भी स्तर पर नवश्व चैनम्पयननशप में स्वणष या कोई मेडल नहीं जीत सका 14. सरकार ने नेट न्यूरैनलटी को मांजरू ी प्रदान की
था. भारत में लांबे समय से नेट न्यूरैनलटी की माांग की जा रही है नजसके
चौथे नांब र की लेन में दौड़ रही नहमा दास अांनतम राउांड में रोमाननया तहत 11 जल ु ाई 2018 को भारत सरकार ने नेट न्यूरैनलटी को मांजूरी
की आांनद्रया नमकलोस से नपछड़ रही थी लेनकन नफननश लाइन के प्रदान की. राई द्वारा जारी नसफाररशों की सूची में कुछ समय पूवष ही
नजदीक आकार उन्होंने तेिी नदखाते हुए पहला स्थान हानसल नकया . नेट न्यूरैनलटी को लागू नकये जाने की नसफाररश की गई थी.
उन्होंने सेमीफाइनल में भी 52.10 सेकांड का समय ननकालकर टॉप राई की इस नसफाररश को दरू सांचार आयोग द्वारा मांजरू ी प्रदान की गई.
नकया था . पहले राउांड में उन्हों ने 52.25 सेकांड का रेकॉडष समय दूरसांचार आयोग के इस आयोग में नवनभन्न मांत्रालयों की प्रनतनननध
ननकाला था. शानमल हैं . नेट न्यूरैनलटी के नसद्धाांत के बाद कोई कां पनी इांटरनेट
सनु वधा देने में कोई भेदभाव नहीं कर पाएगी.
11. भारत नवश्व की छठी सबसे बड़ी अथष व्यवस्था: नवश्व बैंक ररपोटष
नवश्व बैंक द्वारा जारी ररपोटष के अनस
ु ार भारत की अथष व्यवस्था नवश्व 15. राज्यसभा सदस्य अब नकसी भी भारतीय भाषा में बोल सकें गे
की चनु नांदा भरोसेमदां अथष व्यवस्थाओां में से एक है . ररपोटष के अनसु ार राज्यसभा के सदस्य अब नकसी भी भारतीय भाषा में अपनी बात
फ्राांस और नब्र टेन जैसे देशों को पछाड़कर भारत नवश्व की छठी सबसे सदन में रख सकें गे . सांनवधान की आठवीं अनस ु ूची में दजष 22 भाषाओां
बड़ी अथष व्यवस्था वाला देश बना है . नवश्व बैंक की ररपोटष के अनस ु ार में से नकसी भी भाषा का प्रयोग नकया जा सकता है.
फ्राांस की 2.582 खरब डॉलर की जीडीपी की तल ु ना में भारत की राज्यसभा का मॉनसू न सत्र 18 जल ु ाई 2018 को आरांभ हो रहा है
जीडीपी 2.597 खरब डॉलर हो गई है. नजससे पवू ष यह घोषणा की गई है . राज्यसभा से सभापनत एम वैंकेया
ररपोटष में अनमु ान लगाया गया है नक 130 करोड़ से ज्या दा की नायडू ने कहा नक मझ ु े हमेशा से यह महसूस होता रहा है नक हमारी
आबादी वाला देश भारत 2032 तक अमेररका और चीन के बाद भावनाओां और नवचारों को बगैर नकसी अवरोध के जानहर करने के
दनु नया की तीसरा सबसे बड़ी अथष व्यवस्था वाला देश बन जाएगा . नलए मातभृ ाषा प्राकृनतक माध्यम है . उन्होंने कहा नक सांसद जैसी
MONTHLY RECAP
बहुभाषी सांस्था में सदस्यों को भाषाई बाधाओां के चलते अन्य की 20. पांजाब में सरकारी कमष चाररयों का डोप टेस्ट अननवायष नकया गया
तल
ु ना में खदु को अक्षम या तच्ु छ नहीं समझना चानहए. पांजाब के मख्ु यमांत्री अमररांदर नसांह ने 04 जल ु ाई 2018 को
पनु लसकनमष यों सनहत सभी सरकारी कमष चाररयों का उनकी भती के
16. भारतीय रेलवे ने श्री रामायण एक्सप्रेस चलाने का घोषणा नकया समय से उनकी सेवा के हर स्तर पर अननवायष डोप टेस्ट कराने का
भारतीय रेलवे कै टररांग एांड टूररज्म कॉरपोरेशन (आइआरसीटीसी) ने आदेश नदया. मख्ु यमांत्री ने मख्ु य सनचव को इस बाबत तौर -तरीकों पर
10 जल ु ाई 2018 को श्री रामायण एक्सप्रेस के नाम से नवशेष पयष टक काम करने और इस सांबधां में जरूरी अनधसूचना जारी करने का ननदेश
रेन चलाने की घोषणा की है . भारतीय रेलवे अनूठी रेन श्री रामायण नदया.
एक्सप्रेस का पररचालन 14 नवांबर 2018 से शरू ु करेगी. मख्ु यमांत्री ने भती और पदोन्ननत के सभी मामलों में शरीर में नशीले
धानमष क पयष टन को बढावा देने के उद्देश्य से भारतीय रेलवे कै टेररांग एवां पदाथष की जाांच अननवायष रूप से नकये जाने का आदेश नदया .
टूररज्म कॉपो रेशन (आईआरसीटीसी) रामायण से जड़ु े महत्वपूणष मख्ु यमांत्री ने वानषष क मेनडकल जाांच कराने का भी आदेश नदया जो कुछ
स्थलों से गजु रने वाली नवशेष पयष टन रेन श्री रामायण एक्सप्रेस चलाने कमष चाररयों को उनकी सेवाओां की प्रकृनत के अनरू ु प जरूरी है.
जा रही है.

17. एडीबी ने नबहार में सोन नहर पररयोजना को मांजरू ी दी


एनशयाई नवकास बैंक (एडीबी) ने नबहार के शाहाबाद भोजपरु क्षेत्र में
सोन नहर की पानी का ररसाव रोकने (लाइननांग) की पररयोजना के
नलए 503 नमनलयन अमरीकी डॉलर का ऋण मांजूर नकया है.
नवद्यतु तथा नवीन और नवीकरणीय ऊजाष राज्य मांत्री (स्वतांत्र प्रभार)
आर.के . नसांह ने नदल्लीइ में नबहार के शहाबाद -भोजपरु क्षेत्र के सोन
नहर प्रणाली के पक्कीरकरण प्रोजे क्टज की प्रगनत की समीक्षा के नलए
एनशयाई नवकास बैंक के अनधकाररयों एवां नवत्त् मांत्रालय के
अनधकाररयों के साथ बैठक की.

18. इसरो ने अांतररक्ष यात्री बचाव प्रणाली का सफलतापवू ष क परीक्षण


नकया
भारतीय अांतररक्ष अनस ु ांधान सांगठन (इसरो) ने 05 जल ु ाई 2018 को
अांतररक्ष यात्री बचाव प्रणाली की श्रांख
ृ ला में योग्य होने के नलए मख्ु य
प्रौद्योनगकी प्रदशष न नकया.
इस बचाव प्रणाली का उद्देश्य अन्तररक्ष यानत्रयों को सरु नक्षत रखना है ,
नकसी आपदा की नस्थनत में उन्हें उनचत राहत एवां बचाव सनु वधा
उपलधध कराना ही इस प्रणाली का उद्देश्य है . यह बचाव प्रणाली
परीक्षण के ननष्फल होने की नस्थनत में अांतररक्ष यानत्रयों को तीव्रता से
परीक्षण यान से सरु नक्षत दूरी पर ले जाने की एक प्रणाली है.

19. दृनष्टबानधत मतदाताओां हेतु ब्रेल नलनप में वोटर काडष जारी : चनु ाव
आयोग
चनु ाव आयोग ने 04 जल ु ाई 2018 को मतदान में नदव्याांग मतदाताओां
की भागीदारी बढाने की नदशा में उन्हें मतदान कें द्र तक पहुांचाने के
नलए मफ्ु त यातायात की सनु वधा उपलधध कराने , ब्रेल नलनप वाले
मतदाता पहचान पत्र जारी करने और नवनशष्ट मतदान कें द्र शरू ु करने
सनहत कुछ अहम फै सले नकए हैं.
मतदान में नदव्याांगजनों की भागीदारी को सनु ननित करने हेतु आयोग
द्वारा आयोनजत राष्रीय सम्मेलन के समापन सत्र को सांबोनधत करते
हुए मख्ु य चनु ाव आयक्त
ु ओ पी रावत ने इन सहूनलयतों को लेकर नकए
गए फै सलों की जानकारी दी . ब्रेल पद्धनत एक तरह की नलनप है ,
नजसको नवश्व भर में नेत्रहीनों को पढने और नलखने में छूकर व्यवहार में
लाया जाता है.

You might also like